बेलाताल में 75 लोगों के सैम्पल भेजे गए जांच को
बेलाताल ( महोबा ) । कस्बे के चौधराना मोहल्ले के युवक के कोरोना पाजीटिव पाए जाने पर उसे कोविड केयर सेंटर बाँदा भेजा गया है।
जिस युवक को पाजिटिव पाया गया है उसके यहाँ छोटे भाई की 14 जून को शादी थी। वधू पक्ष औरया से बेलाताल आया था।
पीडित की तबियत १९ जून को बिगडी। पहले छतरपुर फिर वहां से उसे झाँसी रेफर किया गया। झांसी में 20 जून को उसकी कोरोना जाँच कराई गई । 23 जून को जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने पर रात में ही मोहल्ला सील कर दिया गया। 24 जून को मुहल्ले के सभी घरों में सीएम ओ महोबा डा. सुमन के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी जैतपुर डा. पी के सिंह राजपूत ने स्वास्थ्य टीमें गठित कर थर्मल स्क्रीनिंग कराई।
मोहल्ले के जो लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे उनसे आज स्वास्थ्य टीम डा. आशुतोष सोनी , डा. प्रेमनारायण शर्मा, फार्मासिस्ट अमित गंगेले, एफ एच डब्ल्यू संगीता पाठक , ए एन एम सम्पत देवी ने पुलिस बल के साथ 75 लोगों को कोरोना जाँच के सैम्पलिग हेतु जैतपुर स्वास्थ केन्द्र भेजा जहाँ सभी की सैम्पलिग करा कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।