कोरोना महामारी की वजह से गरीबों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

8

रिपोर्ट – महेंद्र कुमार गौतम

जालौन। जनपद जालौन में कोरोना जैसी महामारी की वजह से गरीबो को उठानी पड़ी भारी परेशानी अगर मजदूरों की बात करे तो अलग अलग प्रदेशो में जनपद के मजदूर काम करके अपना पेट भरते थे लेकिन जबसे चीन से फैला वायरस जबसे मजदूरों की नींद हराम है।ऐसे में मजदूरों को अलग अलग प्रदेशो आने में बहुत परेशानी उठानी पड़ी यहां तक कि मजदूरों को दूरी दराज से पैदल भी आना पड़ा । फिलाल मजदूरों ने झेल लिया लेकिन अब अगर बात करे तो मजदूरों उनका हक भी नही मिल पा रहा है। मजदूरों को आज पेट भरने में भी अब बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में सरकार के द्वारा कई गाइट लाइन तैयार किये गए थे और प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न से लेकर उनको मजदूरी मिलने की बात कही जाती है लेकिन आज की बात करे तो मजदूरों को मजदूरी तो दूर की बात है उनको उनका हक भी नही मिल पा रहा है।मामला जनपद जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जमरेही अब्बल का है जहाँ पर कई ऐसे प्रवासी मजदूर है जिनको जिनको खाद्यान्न किट नही मिली है जिसको लेकर आज जमरेही अब्बल के प्रवासी मजदूरों ने मिलकर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सालिकराम को ज्ञापन देकर अपनी आप बीती सुनाई

Click