कोरोना योद्धाओं की सहायता का पूर्ण सच

13

चित्रकूट । शुक्रवार की रात चित्रकूट जिले के सीतापुर के वार्ड नम्बर 10 तीर्थराजपुरी में नगरपालिका परिषद के द्वारा बनवाई गई सीसी रोड की रिस्ट वाल अचानक भरभराकर गिर गई। नीचे कच्चे मकान पर सो रहे मजदूर दम्पत्ति व उनकी बच्ची दब गए। मोहल्ले के लोगो ने उन्हें बाहर निकाला। सहायता के लिए 100 नम्बर व इंस्पेक्टर के साथ एम्बुलेंस को फोन लगाया। 100 नम्बर का दरोगा आया और नशे की झोंक में गरीबो से गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान इंस्पेक्टर आये और उन्होंने अपनी गाड़ी से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुचाया। आरोप है कि अस्पताल में इलाज के नाम पर 12 घण्टो तक मजाक किया,बात तब बनी जब लोग मरीजो को सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के क्लिनिक पर लेकर गए। कच्चा प्लास्टर करने के बाद डॉक्टर ने इलाज के लिए 55 हजार मागे। गरीब मजदूर इतना पैसा कहा से लाते लिहाजा वापस आ गए। कुछ लोगो ने सहायता के लिए प्रशासन व राज्य मंत्री के पास गुहार लगाई तो राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 1000 की सहायता अपने प्रतिनिधि को भेजकर की। 36 घण्टे बीत जाने के बाद अभी तक न तो राजस्व कर्मी, न नगर पालिका कर्मी और न ही बिजली विभाग से कोई कर्मचारी लाइन को जोड़ने पहुँचा।

Click