कोरोना संकट में इस संस्था ने अपील करते हुए कहा कि…..

17

न्यूजडेस्क – कोरोना महामारी के इस दौर में लोग लाकडाउन, सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं, कहीं कहीं लापरवाही भी दिख रही है, शासन प्रशासन पूरी तरह से आपदा से निपटने में लगा हुआ है। ऐसे में मीर वाजिद अली संस्थान, पीली कोठी खाली सहाट की ओर से लॉकडॉउन की परिस्थिति में अपील करते हुए कहा गया है कि लोगो को ज़रूरी समान जैसे के राशन, बच्चों का दूध, कपड़ा, फल, पैसा, दवाएं इत्यादि दिया जा रहा है। कोरोना वायरस की महामारी से जहां आज पूरा देश गुज़र रहा है वही मीर वाजिद अली संस्थान की और से लॉकडाउन के पहले ही दिन से ही डेली वेजर, रिक्शा वाले, मज़दूर,गरीब बेसहारा लोगो के घर घर जाकर ज़रूरी समान दिया जा रहा है।

लोगो की करें मदद

मीर वाजिद अली संस्था के पद अधिकारी सभी देश वासियों से निवेदन करते हैं कि रमज़ान/रोजे चल रहे हैं, सभी लोग नमाज़ों की तरह तराविह की नमाज़ भी घर पे ही पढ़े अपने आस पड़ोस में जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ज़कात सही से दें इफ्तार पार्टी या ज्यादा लोगों के साथ इफ़्तार/सहरी ना करें, और ऊपर वाले से पूरी दुनिया की हिफ़ाज़त और अमन चेन की दुआ करें, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को घरों में रहकर ही जीता जा सकता है! घर पर रहें, डॉक्टर पुलिस,सफाई कर्मियों का सहयोग करे,आपने हाथ बार बार धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और जो भारत सरकार की गाइड लाइन है उनका ख्याल रखे,आपसी भाईचारा रखे, इस लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना है। मीर वाजिद अली संस्थान की सचिव वफ़ा आब्दी एवं इस मुहिम में उनका साथ देने वाले उनके बेटे बाबर हसनैन आब्दी का भी बड़ा योगदान रहा। इस मुहिम के सक्रिय सदस्य संतोष कुमार, डाक्टर अल्ताफ हुसैन, सीमा यादव, डाक्टर मिन्हल, कुमैल असगर, कुमारी ज़ैनब के अलावा बहुत से लोग जुड़े हुए हैं जो कि अभी तक काफी मदद कर चुके हैं। वफ़ा आब्दी ने सबका शुक्रियाअदा किया है।

Click