कोरोना से जंग में निःशुल्क सेवा देने के लिए आगे आये ये अभ्यर्थी

104

न्यूजडेस्क – देश इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ने में जुटा है, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं को और वृहद स्तर पर फैलाया जा रहा है, कई संगठन आगे आकर देश के साथ खड़े हैं, ऐसे में लैब टेक्नीशियन के पद पर चयनित उन अभ्यर्थियों ने निशुल्क सेवा देने की पेशकश की है जिनकी नियुक्ति रिजल्ट आने के बावजूद अब तक नही हो सकी है।

सीएम से की मांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस समय देश कोरेना वायरस ( covid-19) के कारण विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है इस समय स्वास्थ्य सेवायों का जारी रहना अतिआवश्यक है जिसमें आप स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित लैब तकनीशियन के कार्यो से भली भांति परिचित है, उत्तर प्रदेश में पिछले 12 सालों से कोई नियुक्ति नहीं हो पायी , विज्ञापन तो कई बार निकाले गये परन्तु भर्ती नहीं हो पायी इसके पश्चात उत्तर प्रदेश चयन आयोग ने 921 लैब टेक्नीशियनों की भर्ती विज्ञापन निकाला और 4 सालों में भर्ती पूर्ण पारदर्शिता के साथ करायी गयी, उत्तर प्रदेश मे 921 लैब तकनीशियन की भर्ती चयन उपरांत भी कोर्ट में अभी भी लंबित है जिसमें से 192 लड़के नियुक्त हो गए बाकी कोर्ट को गुमराह कर के लिए गए स्टे की वजह से रुक गए, कोर्ट की पैरवी ठीक से न हो पाने के कारण रिजल्ट आ जाने के बाबजूद भी 9 महीने से नियुक्ति नही हुई है और इसलिए आपातकाल की स्थिति को देखते हुए सभी को देश सेवा करने का मौका प्रदान करे , हम सरकार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं।

सरकार के लिए नि: शुल्क सेवाएं देंगे

लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि जिस प्रकार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय में अध्यनरत छात्रों से काम लेने की योजना बनाई गई है जिस से स्टाफ की कमी पूरी होगी उसी क्रम मे महोदय विन्रम निवदेन है की हम सभी 729 चयनितों को भी इस मुश्किल घड़ी मैं देश की सेवा करने का मौका दे हम लोग अन्य छात्रों की तुलना मे काफी ज्यादा ट्रेनेड और अनुभवशील है हम लोग कंधे से कंधा मिला के सरकार के लिए देश के लिए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिस से स्वास्थ्य सेवाएं मैं स्टाफ के बढ़ जाने से इसकी गुडवत्ता मैं व्यापक सुधार होगा और सरकार हमारा पक्ष रख ही रही है जो निर्णय होगा मान्य होगा बस हम लोगो को देश सेवा करने का एक अवसर जरूर दे हम लोग आपके दिशा निर्देशों के माध्यम से अपनी पूरी ताकत लगा के देश सेवा कर के देश को इस वैश्विक बीमारी से बचाने का एक मौका अवश्य दे और सरकार द्वारा इस संक्रमण के बचाव की दिशा में किये गए सारे कार्य बहुत सरहनीय है हम सभी लोग इन परिस्थितियों मैं देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Click