रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमित पीडब्ल्यूडी जेई की बीती रात मौत हो गई। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी के दो जेई की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। दोनों जेई को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था जिसको लेकर विभाग ने नगर पालिका को पत्र के माध्यम से सूचित भी किया था, कि कोरोना रिपोर्ट के आने के बाद बाकी कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं पर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही देखने को मिली है। उन्होंने किसी तरह की तत्परता नहीं दिखाई और कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी उपचार नहीं किए गए। जो खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर रायबरेली जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा कोरोना को लेकर लगातार सभी को सख्त निर्देश दे रही हैं कि कोई भी लापरवाही न होने पाए , कोविड-19 से हर तरह का बचाव किया जाए। तब भी इस तरह का लापरवाही मामला उजागर होना कोविड-19 सुरक्षा व्यवस्था में सेंध साबित हुई है। लापरवाही इतनी बड़ी कि कार्यालय को खुला रखा गया। जबकि विभाग को सील करना चाहिए था लेकिन अभी तक विभाग में न तो सेनिटाइज करवाया गया और न ही सील करवाया गया हैं जिससे विभाग के लोग में खासा डर व्याप्त हैं अब देखना होगा इस पर उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना से जेई की मौत… नगरपालिका की लापरवाही भी हुई उजागर
Click