रायबरेली । बहुजन संगठन बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं SC / ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली के संयुक्त प्रयासों से संचालित “पंचशील_अन्न_बैंक” मोबाइल सेवा रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के नेतृत्व में निरन्तर गरीब, असहाय, दिहाडी मज़दूर, निराश्रित परिवारों के लिए संकल्पित होकर लॉक डाउन के द्वितीय चरण के नौ(9) वें दिन भी रायबरेली शहर के सिविल लाइन्स पुल के नीचे रह रहे बंजारे समुदाय, गिरीबी शाह का पुरवा, लक्ष्मी नगर, महानंदपुर में ज़रूरतमंद परिवारों को (अन्न दान) राशन वितरित किया। जिसमें वितरित करने में सहयोगी साथी के रूप में सुशील कनौजिया जी साथ मे रहे।
वही “पंचशील-अन्न-बैंक” मोबाइल सेवा को संचालित करने में आज के अंशदानकर्ता के रूप में नीरज रॉवत, मो०रमज़ान, अनिता प्रियदर्शी, रविन्द्र कुमार, ज्योति सिंह, जितेंद्र राव, सुरेंद्र कुमार व मनु कलाठी रहे।
“पंचशील अन्न बैंक” मोबाइल सेवा जरूरतमंद, शहरवासियों की सेवा में 24×7 समर्पित हैं।
विशेष आभार :-बुद्धप्रिय गौतम व सुनील कमल (राशन किट पैकिंग हेतु)