देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लागू ह। इस दौरान ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। इसके लिए कुछ लोग वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बहुत से लोग अपने मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं। ज्यादातर मामलों में मोबाइल डेटा ब्रॉडबैंड जितना तेज काम नहीं करता है जिससे लोगों को वर्क फ्रॉम होम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी मोबाइल डेटा की कम स्पीड से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आपके काम पर असर हो रहा है। तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, ऐसी टिप्स को जानते हैं जिससे आप मोबाइल डेटा स्पीड को चेक और ठीक कर सकते हैं।
मोबाइल नेटवर्क की कम स्पीड को कैसे ठीक करें ?
फोन को रिस्टार्ट करें
यह सबसे आसान तरीका है। यह सबसे सामान्य और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करे जाने वाला तरीका है। इसलिए अगर आपका मोबाइल डेटा खराब है और आपके काम पर असर हो रहा है, तो अपने डिवाइस को तुरंत रिस्टार्ट करें।
डेटा को ऑफ और दोबारा ऑन करें
यह एक दूसरा तरीका है जिसका लोग इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल डेटा को बंद कर दोबारा चालू करने से आपको पहले से बहतर अनुभव मिलता है। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर आप सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डेटा को बंद कर सकते हैं। कुछ सेकेंड के लिए इसे बंद करके दोबारा चालू कर लें।
फ्लाइट मोड को चालू करें
नेटवर्क स्पीड को ठीक करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन के नोटिफिकेशन पैनल पर जाकर फ्लाइट मोड ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। कुछ सेकेंड बाद इसे ऑफ कर दीजिए।
डेटा यूसेज को चेक करें
अगर डेटा की स्पीड कम हो जाती है, तो डेटा यूसेज को भी चेक करें। आप अपने नेटवर्क के मुताबिक MyAitel ऐप, MyJio ऐप, और MyVodafone ऐप पर जा सकते हैं। आपको सबसे पहले ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर उसे ऐड करना होगा। उसके बाद आप डेटा यूसेज को चेक कर सकेंगे। अगर डेटा यूसेज लिमिट से ज्यादा हो गया है, तो डेटा स्पीड अपने आप कम हो जाएगी। ऐसे में आप ऐड ऑन प्लान को ले सकते हैं। आप सेटिंग्स में मोबाइल डेटा यूसेज ऑप्शन में भी चेक कर सकते हैं।
लोकेशन को बदलें
यह मुमकिन है कि आपका मोबाइल नेटवर्क घर के एक हिस्से में ठीक से काम नहीं कर रहा है और दूसरे में करे। इसलिए काम करते समय ऐसी जगह को चुनें जहां अच्छा नेटवर्क आ रहा है।
ऑटो डाउनलोड अपडेट को डिसेबल करें
अक्सर हम ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को सामान्य ऐप्स के लिए इनेबल रखते हैं। अगर आपको डेटा स्पीड से परेशानी हो रही है, तो ऑटो डाउनलोड को डिसेबल कर दें और जब डेटा कवरेज बेहतर हो जाए, तो अपडेट कर दें।
फोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें
फोन की नेटवर्क स्पीड को रिसेट करने से धीमी इंटरनेट स्पीड को ठीक करने में काफी मदद मिलती है। फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग को ऑफ करके दोबारा ऑन करें। इससे पहले के मुकाबले स्पीड बेहतर हो सकती है।