सलोन रायबरेली-अपराधियो पर सलोन पुलिस का वीकेंड एक्शन शुरू हो गया है।जानलेवा हमला, दुष्कर्म और अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले तीन अभियुक्तो को सलोन पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है।जिनमे से एक आरोपी के पास देशी तमंचा बरामद हुआ है।रविवार को वीकेंड लॉकडाउन में अपराधियों पर धावा बोलते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।पहली कार्यवाही सलोन कस्बे में मादक पदार्थ बेचने वाले अजय शर्मा पुत्र सुशील शर्मा के पास से उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर की है।जिसे रँगे हाथो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।विदित हो कि आरोपी का गांजा बिक्री करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वही ग्राम सभा सेंधियापुर गांव में नाबालिग को हवस का शिकार बनानें वाले सन्दीप मौर्या पुत्र शम्भू मौर्या को उपनिरीक्षक शुभम सिंह यादव ने गिरफ्तार किया है।शनिवार को कोतवाली में आरोपी युवक के विरुद्ध 16 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा आरोपी युवक पर दर्ज कराया था।वही सूची चौकी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दयाराम पासी पुत्र बिंदादीन पासी को वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा।आरोपी युवक के विरुद्ध स्थानीय थाने पर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का दर्जन भर मुकदमा पंजीकृत है।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को सूची पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दौड़ाकर पकड़ा है इसके पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।रविवार को अभियान चलाकर तीनो आरोपियों की धर पकड़ की गई है। शासन की मंशानुरूप जनता को अपराध मुक्त वतावरण दिए जाने का प्रयास सलोन पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट