क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया

13

रायबरेली , कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने आज अपनी पूज्यनीय माँ स्व. श्रीमती कमला सिंह जी की स्मृति में वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज (एनआईसी ) किला बाजार में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया। टूर्नामेंट का उदघाटन पूनम सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया। इससे पहले फूल माला से पूनम सिंह का स्वागत किया गया। आज अमन स्पोर्टिंग क्लब व आरके स्पोर्टिंग क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। पूनम सिंह ने दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवा प्रतिभावों के मानसिक व शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही कहा कि समय समय पर वे इस प्रकार के टूर्नामेंट के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य भी करती रहती हैं। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को उन्होने शुभकामनाएं दी। आयोजनकर्ताओं को भी उन्होंने बधाई दी। इस टूर्नामेंट में मान, चांद, अप्पू, नौशाद, वसीम की भूमिका अहम रही साथ ही पूर्व सभासद इसरार भाई ने कमेंट्री की।

रिपोर्ट- विक्रम सिंह

Click