क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध से लोगों में दहशत

31

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत इन्हौना निवासी मोहम्मद मतीन पुत्र मोहम्मद नईम के खाते से जालसजों ने लगभग ₹216000(दो लाख सोलह हजार) निकाल लिये। पीड़ित के खाते से पैसा निकलने के बाद मोबाइल पर कोई मैसेज भी नहीं आया जिस से पीड़ित को कोई जानकारी नहीं हुई। पीड़ित को जब रुपए की आवश्यकता हुई। टैब वह बैंक पहुंचा अपने खाते में पैसे निकालने के लिए तो वहां पहुंचने पर उसे बैंक के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आप के खातों में तो पैसा ही नहीं है जबकि प्रार्थी के खाते में लगभग ₹220000 के आसपास थे। यह सुनकर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने इस विषय में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक इन्हौना से जानकारी चाही तो उन्होंने पीड़ित की कोई सहायता नहीं की। इसके बाद पीड़ित अपनी समस्या को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी, थाना शिवरतनगंज व जनपद अमेठी पहुंचा जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई ।ओर न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। यह खबर सुनकर पीड़ित के परिवार का बुरा हाल है, पीड़ित अत्यंत गरीब आदमी किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है।

Click