क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाऐं दहशत में ग्रमीण

248

–चोरी की घटनाओं को संदिग्ध बता पल्ला झाड़ रही डलमऊ पुलिस।

डलमऊ रायबरेली – ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक हो रही लगातार चोरियों से ग्रामीण सहमें हुए हैं चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पर पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है जांच पड़ताल के बाद पुलिस मामले को संदिग्ध बता कर पल्ला झाड़ रही है जिसका फायदा उठाकर चोर आए दिन किसी न किसी घर को निशाना बना रहे हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में लगातार आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है बुधवार की बीती रात को कोतवाली क्षेत्र के गंज बडेरवा में उमेश के घर को चोरों ने निशाना बनाया घर के पीछे दीवार फादकार जीने के सहारे घर के अंदर प्रवेश हुए चोरों ने कमरे के अंदर रखे हुए बक्से व अलमारी के ताले तोड़ दिए उसके अंदर रखी हुई नगदी एवं जेवरात उठा ले गए सुबह भोर में जब उमेश की पत्नी जागी तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोगों ने इधर-उधर खोजबीन की लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चला सूचना पुलिस को दी गई तो रात ही में क्षेत्र में गस्त कर रही पुलिस जांच पड़ताल के लिए पहुंची है पीड़ित उमेश ने बताया कि लगभग 10 हजार की नगदी एवं जेवराज सहित डेढ़ लाख की चोरी हुई है पत्नी के गने बक्से में रखे हुए थे जिसका ताला तोड़कर चोर उठा ले गए।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

Click