खतरा बन रहे हैं बिजली के खंभे, लोहे के पोल की हालत हुई जर्जर

56

जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक, लोगों में आक्रोश।
जर्जर विद्युत पोल कभी भी बन सकते हादसे का सबब।
अनदेखी,जर्जर विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण।

लालगंज रायबरेली , लालगंज विद्युत विभाग की अनदेखी से जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है जो किसी भी समय गिर टूटकर गिर सकता है तथा दुघर्टना घट सकती है। मामला लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास का है जहां लगा लोहे का विद्युत पोल नीचे जर्जर हो चुका है जो किसी भी समय गिर सकता है और बड़ी दुघर्टना हो सकती है। जहां विद्युत पोल लगा है उस सड़क से हजारों राहगीर व मंदिर में दर्शन करने वाले भक्त निकलते है। मोहल्ले के रहने वाले लोगो ने बताया कि मौखिक रूप से विद्युत विभाग को सूचना दी गई। परंतु जर्जर पोल नही बदला गया। वास्तव में पोल नीचे से आधा जर्जर होकर छेद हो गया है यदि समय रहते विद्युत विभाग द्वारा सही न किया गया तो निश्चित रूप से किसी दिन गिर सकता है जो आते जाते राहगीरों या मोहल्ले के लोगो को नुकसान पहुंचा सकता है। हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्र कुमार तिवारी, कैलाश गुप्ता, निखिल तिवारी, लक्ष्मी शंकर बाजपेई ,गोविंद पांडे आदि ने लालगंज विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली का पोल बदला नहीं गया है। किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। जिसको लेकर स्थानी लोगों में आक्रोश।

इनकी भी सुनिए

बिजली के पोल जल्द हटवाने का काम किया जाएगा। इसके लिए स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click