खराब फसल और कर्ज से था परेशान

12

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

सुगिरा में ठंड से किसान की खेत पर मौत

कुलपहाड ( महोबा )
कर्ज और फसल की उपज न होने से परेशान किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है . सोमवार को नगर के एक किसान ने हताश होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी .
नगर के शारदा माता मंदिर के निकट रहने वाले अशोक रिछारिया उम्र 58 वर्ष ने कर्ज से परेशान होकर खेत के बगल से निकली रेलवे लाइन में सुबह सवेरे ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी . जबकि निकटवर्ती ग्राम सुगिरा निवासी किसान धनीराम कुशवाहा की ठंड लगने से खेत में ही मौत हो गई .
नगर के राजवार्ड निवासी अशोक रिछारिया पुत्र बिहारीलाल उम्र 58 साल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई . अशोक रिछारिया प्रत्येक दिन की भांति सुबह 6:00 बजे अपने खेत गए थे . उनके खेत के निकट से रेलवे लाइन निकली है . सुबह बांदा – झांसी पैसेंजर ट्रेन जब ट्रैक से गुजर रही थी तभी एकाएक उन्होंने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी . जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई . खेत पर काम कर रहे स्थानीय लोगों ने जब ट्रेन को काफी देर तक हार्न बजाते सुना तो वे मौके पर पहुंचे . उन्होंने देखा कि अशोक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है . इसकी सूचना घर वालों को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है . मृतक की भिलौनी मौजा में 2 बीघा जमीन है . जिस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की कुलपहाड़ शाखा में ₹ 70000 का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है . जबकि कोऑपरेटिव सोसाइटी में ₹ 15000 का ऋण उनके द्वारा लिया गया है . मृतक के दो पुत्र विकास और सौरभ हैं . अशोक की पत्नी ने बताया कि लगातार फसल न होने से कुछ जमीन उनके पति द्वारा बेच दी गई थी . अभी भी जो जमीन बची है सूखे के कारण उस पर फसल नहीं बोई जा सकी . कर्ज काफी ज्यादा हो गया था जिसके कारण वह परेशान रहते थे उन्हें घर वालों ने बहुत समझाया लेकिन परेशानी के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी . दूसरी ओर कुलपहाड कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुगिरा निवासी धनीराम कुशवाहा उम्र 57 साल अपने खेत पर रहता था . ठंड लगने से उसकी खेत पर ही मौत हो गई . मृतक के पुत्र संतोष और प्रभु दयाल ने बताया कि उनके पास 5 बीघा जमीन है और उसी से उनका गुजारा चलता है किसानों की मौत से उनके परिवारी जनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है .

Click