- कोरवा गांव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
- गिरीश नारायण पांडेय समारोह के मुख्य अतिथि रहे
- रोज़गार मेला, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लालगंज, रायबरेली। सरेनी स्थित कोरवा गांव में आदि शक्ति माँ भक्त सुरेश सेवा संस्थान के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ निभा चौधरी की वाणी बन्दना से हुआ। हरदोई से पधारे कवि अजीत शुक्ल ने ये पंक्तियां सुनाई-अधरों पर मुस्कान सजाने आये हैं। दिल के कुछ अरमान सुनने आये हैं। बीर रस के कवि मनोज सिंह चौहान (मैनपुरी) की इस रचना को भी श्रोताओं ने खूब सराहा-आजादी के हवन कुंड में आहुति दे दी प्राणों की।
अर्जुन जैसा बीर कि चिंता जिसे नहीं थी प्राणों की।अपने सिर पर आजादी का लेकर के उन्माद गया। पराधीन भारत से शेखर गया किन्तु आजाद गया। फतेहपुर से पधारे कवि शिवम हथगामी ने यह कविता सुनाई-मिले आहट उसे तो कौन है ये जान लेती है,बिना चश्मे के मेरी माँ मुझे जान लेती है।
उन्नाव के कवि सुरेश फक्कड़ की इन पंक्तियों को भी सराहा गया-खून की होलियां खेलकर जो गये,दर्जनों गोलियां झेलकर जो गये। उनकी पावन कथाएँ ऋचाओं सी हैं,मरते दम मां की जय बोलकर जो गये।
आगरा से आयी कवियत्री निभा चौधरी की इन पंक्तियों ने भी शमा बांधा-मेरे गीत शौर थे केवल,तुमसे लगी लगन से पहले जैसे पत्थर भर होती है हर प्रतिमा पूजन से पहले स्वर थे लेकिन दर्द नहीं था,मेरे छन्द सुभाषित कब थे। आंसू के छीटों से पहले जीवन से उद्भाषित कब थे।
सुनहरी लाल तुरंत की इन पंक्तियों ने भी श्रोताओं को लोटपोट किया-गिड़गिड़ाओगे इनायत के लिए तरसोगे,अपने पुरखों की अमानत के लिए तरसोगे प्यार मत करना भूलकर भी कभी यूपी में,वरना थाने में जमानत के लिए तरसोगे।
कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे कवि नीरज पाण्डेय की इन पंक्तियों पर भी श्रोता मंत्रमुग्ध हुए-हो गयी आजादी हमारी अब छियत्तर साल की वहीं कवि सम्मेलन में गिरीश नारायण पांडेय बतौर मुख्य अतिथि व सुधा द्विवेदी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं।
इसके पूर्व सुबह आदिशक्ति मां सूर्य कुमारी के परम प्रिय भक्त एवं महान सामाजिक व्यक्तित्व ब्रह्मलीन सुरेश चंद्र अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर आदिशक्ति मां भक्त सुरेश सेवा संस्थान द्वारा ग्राम कोरवां मजरे बिठूली में रोजगार मेला,स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न सम्मान एवं सहयोग समारोहों का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला एवं स्वास्थ्य शिविर प्रातः साढ़े 9 बजे से मुख्य अतिथियों बृजेश तिवारी वरिष्ठ अधिकारी डी.जी.क्यू.ए. रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रभात त्रिपाठी मुख्य प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा मुंबई द्वारा फीता काटने के बाद प्रारंभ हुआ।
रोजगार मेले में पेटीएम,जेसीबी प्राइवेट लिमिटेड,सुक्रित कंस्ट्रक्शन,निब एलेन बेरी वर्क्स,लायल टेक्सटाइल गारमेंट डिवीजन,रायल इनफील्ड सहित 21 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 247 अभ्यर्थियों को जॉब दी।
स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथिक डॉक्टर शशांक शुक्ला, होम्योपैथिक डॉक्टर विकास सिंह,दंत चिकित्सक डॉक्टर राहुल शुक्ला और योगा डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी सेवाएं दी,जिसमें 450 लोग लाभान्वित हुए।
आदिशक्ति मां सूर्यकुमारी कन्या विवाह सहयोग योजना के अंतर्गत कु० स्वाती देवी ग्राम कोरवां मजरे बिठूली को सहयोग राशि,प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
ब्राह्मलीन सुरेश चंद्र अग्निहोत्री मेधावी छात्रवृत्ति के अंतर्गत निशि शुक्ला एफजी कॉलेज रायबरेली,आदित्य कुमार श्री भगवती विद्यालय इंटर कॉलेज मुरारमऊ,अवनीश यादव श्री भगवती विद्यालय इंटर कॉलेज मुरारमऊ,शिवम यादव श्री रामेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय बहूपुर को प्रशस्ति पत्र,छात्रवृत्ति राशि,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया।
वहीं समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री (पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी),अजय प्रताप सिंह उर्फ रोहित सिंह (समाजसेवी एवं वरिष्ठ युवा नेता),विनय विक्रम सिंह आदि का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान हुआ।
कार्यक्रमों के प्रबंधन में डॉ रामभूषण अग्निहोत्री,डॉ पवन अग्निहोत्री,डॉ अंजनी कुमार अग्निहोत्री,शिवांग शुक्ला,बबलू सविता,करुणा शंकर द्विवेदी,प्रवीण तिवारी,पवन त्रिवेदी,शशि भूषण अग्निहोत्री, श्रीकांत अग्निहोत्री,बचान पासवान आदि की महती भूमिका रही।
वहीं इस मौके पर रविशंकर अग्निहोत्री,लक्ष्मण अग्निहोत्री,शत्रोहन अग्निहोत्री,कृपा शंकर मिश्र,बसंत सिंह,सतीश सिंह,सरोज सिंह,महेंद्र सिंह,भोले सिंह,गोविंद सविता,विनोद शुक्ल,अगम सिंह,अरविन्द पाण्डेय,नागेन्द्र बहादुर सिंह,अरुण बाजपेई,ज्योती बाजपेयी,गणेश दीक्षित,राजकुमार पाल,राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा