खेतो में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, बाल बाल बचा गैस गोदाम

8

महोबा , पनवाड़ीे थाना क्षेत्र के भरवारा गांव के दिनई मौजा में मंगलवार को खेत में फसल के अवशेषों में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग कुनाटा रोड स्थित वैष्णवी इंडेन गैस एजेंसी गोदाम तक पहुंच गई तो आनन फानन में गोदाम इंचार्ज दीपेश कुमार ने आग की सूचना एजेंसी मालिक अनिल राजपूत को दी साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया तब तक गैस एजेंसी मालिक सभी कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की  कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।

सूचना देने के बाद भी दमकल की टीम दो घंटे बाद मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी की लगभग 200 बीघा जमीन में फेल गई जिससे सैकड़ों हरे पेड़ आग में जल गए मंगलवार की दोपहर अचानक झांसी मिर्जापुर रोड किनारे से रामकिशन के खेत में फसल के अवशेषों में संदिग्ध हालात में आग लग गई। गर्मी के कारण आग तेजी से फैल गई बाद में ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल सूचना दी। जिस पर दो घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण किया। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click