गेहूं की सिंचाई कर रहे किसान की ठंड से मौत

9

खड़ेही लोधन हमीरपुर
खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे एक किसान की ठंड लग जाने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु राठ भेजा बिवार थाना क्षेत्र के ग्राम महेरा निवासी विनोद कुमार पुत्र महेश्वरीदीन महान उम्र 40 वर्ष मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेही लोधन मौजा में स्थित अपने गेहूं की खेत की फसल की सिंचाई रात में कर रहा था कड़ाके की ठंड के चलते सिंचाई कर रहा किसान वहीं बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई सुबह होने पर आसपास के खेतों के किसान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक शव मिलते ही गांव खड़ेही लोधन के ग्रामीणो व किसानों में हड़कंप मच जिस जिसे देखने के लिए ग्रामीणो की भारी भीड़ एकत्र हो गयी जिसकी औऱ देखा तो किसान विनोद की मौत हो चुकी थी पड़ोसी किसानों ने मृतक किसान के परिजनों को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलते ही मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया और वह लोग घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी मुस्करा थाना पुलिस को दी ।

घटना की सूचना पाकर मुस्करा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु राठ भिजवाया मृतक किसान के पिता महेश्वरी दीन महान ने बताया कि मेरा पुत्र विनोद की काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी जिसका इलाज भी चल रहा था उसने बताया की बीमारी के चलते अधिक ठंड लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई मृतक किसान अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी व एक नाबालिग पुत्र को छोड़ गया है ।

Click