गंगा के कछार में जैविक खेती की तैयारी

10
WhatsApp Image 2020-06-30 at 4.19.18 PM
मीटिंग करते डीएम

कौशाम्बी। जनपद में जैविक खेती को बढ़ावा देने की पहल जिला प्रशासन ने शुरू की है। मंगलवार को जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार की। जिला प्रशासन ने पहले चरण में कड़ा सिराथू व् मूरतगंज ब्लाकों में 1260 हेक्टेअर क्षेत्रफल में खेती किये जाने का प्रस्ताव रखा। 

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया, जैविक खेती की योजना 03 वर्ष तक चलेगी। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक कृषक को प्रथम वर्ष रूपये 12080 प्रति हेक्टेअर में रवी एवं खरीफ दोनो फसलों के लिए अनुदान दिया जायेगा। द्वितीय वर्ष रूपये 10000 प्रति हेक्टेअर एवं तृतीय वर्ष में रूपये 9000 प्रतिवर्ष के हिसाब से जैविक खेती करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में अनुदान दिया जायेगा। 

डीएम ने कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग को जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक करनें के लिए निर्देशित किया है। जैविक खेती के लिए रवी एवं खरीफ की दोनो फसलों में दिये जाने वाले प्रोत्साहन अनुदान राशि का भी  अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा, जिससे लोगों को अनुदान के बारे में जानकारी हो सके।

Click