डलमऊ रायबरेली – पर्वती क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी के जल स्तर के बढ़ते घटते क्रम में आज मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर 96.06. मीटर दर्ज किया गया, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से फिलहाल किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा है परंतु जलस्तर धीरे धीरे तीर्थ पुरोहितों के घाटों तक पहुंच गया है तो वही तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण गंगा कटरी के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के ग्रामीणों में बाढ़ बाढ़ की आशंका सताने लगी ।
पिछले लगभग4 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बढ़ रहा है फिलहाल गंगा कटरी क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों की फसलें सुरक्षित है, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा दे घटते क्रम में बीते 3 दिनों में लगभग 1 मीटर से अधिक का जलस्तर बढ़ गया जिससे स्नान घाटों की सीढ़ियों तक गंगा नदी का पानी पहुंच गया गंगा नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से हुए बढ़ोतरी के कारण गंगा कटरी के ग्रामीण क्षेत्र अंबाह बबूरा जमाल नगर मोहद्दीनपुर जहांगीराबाद मलिक भीटी आदि के साथ अन्य बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के कटरी क्षेत्र में जानवरों के चारे की समस्या उत्पन्न होने लगी ।
इस तरह बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर
पर्वती क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते लगातार गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 जुलाई को सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 95.080 मीटर, शाम 5 बजे95.760सेंटीमीटर, 18 जुलाई को सुबह 8:00 बजे95.860 सेंटीमीटर, शाम 5:00 बजे 95.860 पर स्थिर था, जबकि 19 जुलाई को सुबह 8:00 बजे जलस्तर 95.920 था, शाम 5:00 बजे 96.060 तक जलस्तर पहुंच गया था, फिलहाल जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.360 मीटर से काफी दूर है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट