कुलपहाड ( महोबा )
रेलवे ने कुलपहाड रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दे रखा है जबकि व्यवस्थाओं के मामले में हाल बदहाल है। रेलवे स्टेशन का वाटर कूलर फुंका पड़ा है यात्री भीषण गर्मी में खौलता पानी पीने को विवश हैं।
झांसी – मानिकपुर रेल खंड पर अवस्थित कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन को रेलवे ने आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दे रखा है। लेकिन इसके बावजूद स्टेशन तमाम विसंगतियों से जूझ रहा है। दूसरे नंबर के प्लेटफार्म पर अभी तक फुट ओवर ब्रिज नहीं बन सका है। अब जबकि भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 40 डिगरी के आसपास रह रहा है। टंकियों का पानी सुबह से सूरज की धूप और तपिश में खौलने लगता है। प्रतिदिन आधा दर्जन यात्री ट्रेनों से हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली , कोलकाता , इलाहाबाद मार्ग पर यात्रा करते हैं ऐसे में या तो उन्हें पानी खरीद कर पीना पडता है या फिर खौलते पानी से हलक को तर करना पड रहा है।
कुलपहाड़ विकास समिति के अध्यक्ष राधेलाल यादव ने मंडल रेल प्रबंधक व वाणिज्य प्रबंधक को लिखे पत्र में तत्काल वाटर कूलर दुरुस्त कराने एवं प्लेटफार्म नंबर दो पर फुटओवर ब्रिज बनवाने की मांग की है। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
गर्मी में खौलता पानी पीने को मजबूर यात्री
Click