अयोध्या। गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को तहसील परिसर बीकापुर में स्थित आदर्श प्रेस क्लब भवन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया। और राष्ट्रगान भी गाया गया।
ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट ने भारत मां के दो अमर सपूतो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तथा उन्हें देश की महान विभूति बताया।
प्रेस क्लब के सचिव संदीप कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाठक द्वारा आजादी के अमर सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के कई स्मरण को सुनाया गया जो समाज और देश के लिए प्रेरणादायक है।
बताया कि सभी को महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मनोज तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर पत्रकार गुलशन सिद्दीकी, पुष्पेंद्र मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्र, राहुल शर्मा के अलावा नकुल मिश्र सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी