(मोजीम)
तिलोई,अमेठी कोतवाली थाना शिवरतन गंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर एक ढाबे के पास लखनऊ तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन क्या पिछला टायर फटने से उसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बाराबंकी के सुबेहा निवासी नफीस पुत्र शफीक उम्र 32 वर्ष परशुराम पुत्र संतराम उम्र 40 वर्ष रामबरन पुत्र श्री राम उम्र 42 वर्ष सुरेंद्र कुमार पुत्र सुरेश चंद्र उम्र 20 वर्ष रामावती पत्नी रामबरन उम्र 35 वर्ष तथा ममता पत्नी धर्मेंद्र उम्र 24 वर्ष चार पहिया वाहन से इलाज के लिए मोहनगंज आ रहे थे की रास्ते में ही चौकी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गाड़ी का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी जगदीशपुर पहुंचाया गया जहां पर रामावती पत्नी रामबरन की मौत हो गई तो वही बाकी घायलों की हालत खराब देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया बताया जा रहा है की वहां पर इलाज के दौरान ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है और बाकी 4 लोगों का इलाज चल रहा है इस घटना कि जैसे ही खबर गांव पहुंची तो परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है
गाड़ी का टायर फटने से एक की मौत, कई घायल
Click