- कम्पनी का ड्रॉइवर व मुंशी निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड
- एसओजी व पुलिस को बड़ी सफलता, 9 लाख के गुटखा सहित 4 लुटेरे गिरफ्तार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपनी कार्य दक्षता का एक बार और प्रमाण 48 घंटों के अंदर दे दिया दरअसल गुरबक्शगंज थानाक्षेत्र और उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र के बीच ठकुराइन खेड़ा गांव के पास हुई 9 लाख रुपए की गुटखा कांड ने दोनों जनपदों को हिला कर रख दिया था।
जिस पर रायबरेली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें एसओजी टीम और संबंधित थाने की पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
लूटे गए गुटखे के बरामदगी के साथ चार आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। कंपनी का ड्राइवर ही इस पूरी घटना का मास्टर माइंड निकला इन चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार करने के बाद घटना के बारे में पूरी पूछताछ की गई, तो घटना का सच सामने आया।
जिसको लेकर गुरुवार को आज रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि दिनांक 23 नवम्बर 2022 को सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली व थाना मिल एरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव पर मुकदमे में दर्ज सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली को थानाक्षेत्र के शारदा नहर पटरी खसपरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला,10 अदद झाल तम्बाकू, पिकअप वाहन संख्या UP32MN0556, महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 बरामद किया गया है जिसमे अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर पता चला है कि एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करते थे, उसके बाद कम्पनी के मुंशी से सेटिंग करके जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते थे।
इन लोगो के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाडी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर घटना को अंजाम देते थे।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सतनाम द्वारा बताया गया कि मै श्री गंगा ट्रांसपोर्ट कम्पनी न्यू गटौरा लखनऊ मे ड्राइबरी का काम करता था। इस कम्पनी मे कई अन्य गाड़िया भी है।
ये सभी गाड़िया नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनी नगर लखनऊ स्थित जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी मे पान मसाला सप्लाई/ढुलाई के काम मे लगी है।
इन्ही का एक वाहन संख्या यूपी-32,केएन-8178 को मै लगभग 03 वर्ष से चला रहा था, मैने अपने साथियों के साथ दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को श्रीगंगा ट्रांस्पोर्ट कम्पनी के वाहन संख्या यूपी-32, केएन-2770 के चालक रामसहाय द्वारा भरतकूप(चित्रकूट) ले जा रहे पान मसाला को लूटने की योजना बनाई।
इस योजना मे जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी का मुंशी साजन भी सम्मिलित था। जिसका काम मुझे GPS के आधार पर गाडी का लोकेशन बताना था, जिसके एवज मे उसे भी हिस्सा मिलता था।
मुंशी साजन द्वारा ही बताया गया कि दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को ड्राइबर रामसहाय गोदाम से गाड़ी लेकर निकल गया है, जिस पर पान मसाला लदा हुआ है, जो भरत कूप चित्रकूट जा रहा है।
यह जानकारी होने पर मै अपने साथियों के साथ गोसाईगंज लखनऊ मे एकत्रित होकर वहा से लवकुश की महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 से कालूखेड़ा के पास सड़क किनारे खडे हो गये। मुंशी साजन द्वारा मुझे फोन पर माल लदे वाहन की लोकेशन जीपीएस के माध्यम से लगातार दे रहा था।
थोड़ी देर बाद माल लदा वाहन जैसे ही कालूखेड़ा के पास पहुचा हम लोगो ने अपनी महिन्द्रा कार को माल लदे वाहन के पीछे लगा दिया। मौरावां कस्बा क्रास करने के बाद जब पीकप गाडी सूनसान इलाके मे पहुची। तो हम लोगो ने मौका देखकर अपनी कार को माल लदे वाहन के आगे लगाकर रोक दिया।
मेरे दो साथियों विशाल व धर्मेन्द्र ने माल लदे वाहन के ड्राइबर रामसहाय को कब्जे मे लेकर अपनी महिन्द्रा कार मे बिठाकर काफी आगे ले जाकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया और पान मसाला की गाडी लेकर हम लोग चले गये।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी व सर्विलांस प्रभारी प्रवीण गौतम व उनकी टीम तथा मिल एरिया थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य टीमें मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा