गेंहू क्रय केंद्र : 47 में 40 किसानों को मिला भुगतान

10

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व उपजिलाधिकारी कर्वी श्री अश्विनी कुमार पांडे ने आज गेहूं क्रय केंद्र शिवरामपुर तथा विकासखंड करबी के ग्राम पंचायत मछरिहा में मनरेगा से कराए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र शिवरामपुर के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा से जानकारी की कि अभी तक कितने किसानों से गेहूं खरीदा गया तथा कितने किसानों का भुगतान कराया गया जिसमें केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक 47 किसानों से 1278 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है जिसमें से 10 मई 2020 तक 40 किसानों का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से करा दिया गया है। इसके अलावा छन्ना, पंखा, कांटा, सिलाई मशीन, पेयजल, सैनिटाइजर आदि सभी व्यवस्थाएं हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने भैसौधा के कृषक देवीदयाल से जानकारी की कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है जिस पर किसान ने बताया कि यहां पर कोई समस्या नहीं है तथा कादरगंज निवासी कृषक रामबाबू द्वारा बताया गया कि एक इटखरी गेहूं क्रय केंद्र में मैं गेहूं बेचने के लिए गया था जिसमें केंद्र प्रभारी द्वारा कहा कि आपका गेहूं खराब है और मेरा गेहूं वापस कर दिया इस पर जिलाधिकारी ने उक्त कृषक से कहा कि मैं संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही कराऊंगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी करबी द्वारा ग्राम पंचायत मछरिहा में मनरेगा से कटेल तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया जिसमें रोजगार सेवक राजेश कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल 2020 से इस तालाब में कार्य चल रहा है जिसमें 116 मजदूर कार्य कर रहे हैं। अब तालाब में पानी भर जाने के कारण खेत समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मौके पर मस्टररोल आदि को देखा। खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह को निर्देश दिए की मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का भुगतान समय से कराएं ताकि किसी को समस्या न हो तथा जो भी कार्य कराया जाए वह धरातल पर दिखे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान रामचरित पटेल से निगरानी समिति के बैठक तथा प्रवासियों के आने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी की।

Click