गोहन पुलिस का अमान्य चेहरा सामने आया

18

रिपोर्ट – महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन । जनपद जालौन में एक तरफ क्राइम फ्री करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह के द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन यहां तो कुछ और ही उल्टा होता हुआ दिखाई दे रहा है। जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के सरावन में एक ग्रामीण अपने खेत पर मकान बना रहा था मकान बनाते समय उसके ही पड़ोसी से हरेंद्र सिंह से झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर गोहन पुलिस को ग्रामीण के द्वारा सूचना भी दी गई थी।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी । जिसके बाद मकान बना रहे ग्रामीण को गोहन थाने में तैनात एसआई अनिल कुमार के द्वारा अभद्रता तरीके से वार्तालाप करना एवं निर्माण को रोक दिया गया। और गाली गलौज किया।जिसको लेकर ग्रामीण ने क्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव का दरवाजा खाट खटाया ओर अपनी आप बीती सुनाई। जबकि एक तरफ पूरे देश में पुलिस कर्मियों की सराहना होती हुए नजर आ रही है लेकिन जनपद जालौन के गोहन थाना में तैनात एसआई अनिल कुमार के द्वारा ग्रामीण को सताया जा रहा है एवं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है अब देखना यह है कि जनपद के मुखिया डॉक्टर यसवीर सिंह इन पर क्या कार्रवाई करेंगे।

Click