रायबरेली -मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में 1 जालसाज बाइक सवार युवक व युवती बीमारी का बहाना बनाकर लोगो को 2से 3 हजार का मोबाइल 18 से 20 हजार में बेचकर ग्रामीणों को बना रहे बेवकूफ़ कई लोग बन चुके इसके शिकार ,ग्रामीणों की माने तो आरोपी युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है जिसका नाम रमेश जाधव बताया जा रहा है जो उसके पास आधार कार्ड में अंकित हैं आपको बताते चले समय समय पर कभी साधु के भेष में कभी पुलिस की वर्दी की वेश में जालसाज लोग शहर से लेकर गांव में लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे रुपए ऐड कर फरार हो जाते हैं आपको बताते चलें इस समय ऐसा ही एक गिरोह मिल एरिया थाना क्षेत्र के कई गांव में दावा बोले हुई है जिनका काम लोगों को बीमारी या अन्य कोई झूठी बात बता कर हरजी बिल मोबाइल के लेकर लोगों को सस्ते मोबाइल को महंगे दामों पर बेच रहे हैं बेचने के बाद यह ठग वहां से तुरंत चंपत हो जाते हैं जब लोगों को मामले की असलियत पता चलती है तब तक काफी देर हो चुकी होती है यह ठग आए दिन विभिन्न गांव में जाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं पुलिस की माने तो अभी तक कोई उनके पास ऐसी शिकायत नहीं पहुंची है लेकिन पुलिस का कहना है कि आपके माध्यम से ऐसा पता चला है जिसको लेकर क्षेत्र की सभी पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही उन्हें यह निर्देशित भी किया गया है जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसे तत्काल रोक कर उसके साथ गहनता से पूछताछ की जाए ।
कबाड़ के व्यापारी करी थी लाखो की जालसाजी
आपको बताते चलें पूर्व में सहारा चौराहे के निकट कबाड़ का व्यापार करने वाले व्यापारी के साथ इसी तरह एक महिला और पुरुष ने असली सोना दिखाकर नकली सोना बेच दिया था जिसके बाद जब व्यापारी को कुछ शक हुआ तो उसने दिए गए सोने की जांच एक सुनार से करवाई सोनार ने देखने के बाद व्यपारी को बताया कि यह सोना नकली है यह सुनते ही व्यापारी के पैरों से जमीन खिसक गई वही व्यापारी ने नकली सोना देने वाले जालसाजो की काफी खोजबीन करें लेकिन व्यापारी को निराशा ही हाथ लगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट