लालगंज(रायबरेली)सरेनी!रविवार को कस्बा सरेनी के अंतर्गत बेनीमाधवगंज स्थित सरस्वती बाल मंदिर में ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा -2022 का आयोजन किया गया!उल्लेखनीय है कि सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा -2022 संपन्न हुई!विदित हो कि कोरोना महामारी के कारण बीते दिनों शैक्षिक शिक्षण संस्थान बंद रहे और छात्र-छात्राओं का पठन पाठन पूरी तरह से बाधित रहा!नतीजतन आज शिक्षा से वंचित नजर आ रहे ग्रामीण अंचल के कुसाग्र,मेधावी व सामान्य बुद्धि के भी छात्रों की पुस्तकों से दूरी उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का संकेत दे रही है!वहीं इस समस्या से निपटने हेतु क्षेत्र का सर्वोच्च व शिक्षा में अग्रणी संस्थान सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज क्षेत्र के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें उत्साहित करने हेतु कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगातार दो वर्षों से ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कर रहा है!वहीं रविवार को संपन्न हुई परीक्षा में कक्षा 06 से कक्षा 09 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया!परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 260 रही!प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज व 40 प्रतिशत छात्र-छात्राएं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से परीक्षा में सम्मिलित रहे!परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित था जिसमें 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे!विद्यालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन और भी बेहतर ढंग व भव्य तरीके से किया जाएगा!आपको बताते चलें कि परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम आने पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज के विद्यालय प्रांगण में पुरस्कृत भी किया जाता है!वहीं रविवार को संपन्न हुई परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 13 मार्च 2022 को सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज में पुरस्कृत कर उनका हौसलाअफजाई किया जाएगा!वहीं ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का संचालन कर रहे स्फेसिफिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षों से इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए किया जा रहा है।गांव के बच्चें भी शिक्षित होकर होनहार नागरिक बनेंगे।इस परीक्षा में 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया!इस मौके पर प्रबंधक आर०के० शर्मा,आचार्य सुरेश शर्मा,प्रधानाध्यपक कामता प्रसाद,टी०एन० सिंह,कमल दीक्षित,उमेश शर्मा,हसमत अली,नीरज,बृजेश,श्याम बाबू,अजय,श्वेता,सीता,प्रियंका, निक्की,आंचल,अंकिता,रिया,
कामिनी,काजल,महिमा,रुपाली, पलक आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा!
*छात्र-छात्राओं में दिखा गजब का उत्साह*
रविवार छुट्टी का दिन,बावजूद छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा!ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा में पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखते हुए बढ-चढकर प्रतिभाग लिया!विगत वर्ष परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम बेहतर लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया था और उनका हौसलाअफजाई किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष बच्चों ने अच्छी मेहनत व लगन के साथ एक दूसरे को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हुए तैयारी की व मेधावी छात्र की श्रेणी में आते हुए पुरस्कृत होने का सपना संजोए हुए परीक्षा दी!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा