चित्रकूट । दीक्षान्त समारोह के ठीक पहले प्रोफेसर के साथ विवाद कर चर्चा में आये कुलसचिव को मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने निलंबित कर दिया।
मनमानी ढंग से काम करने को लेकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव को निलंबित कर दिया गया। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश दिनाँक 20 मार्च के द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पदस्थी के दौरान विश्वविद्यालय अधिनियम, परिनियम एवं शासन के निर्देशों के विपरीत कुलपति के बिना अनुमोदन के कार्य करने तथा प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही भरे कृत्वो के कारण श्री चौहान को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1996 के नियम 9 सेक्शन (1)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।इस आशय का आदेश कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने प्रसारित करते हुए लिखा है कि आदेशानुपालन हेतु राकेश कुमार चौहान को आज दिनाँक 20/03/2020 को अपरान्ह से कुलसचिव के पद एवं दायित्व से तत्काल कार्य मुक्त किया जाता है। इसके फलस्वरूप डॉ अजय कुमार सह प्राध्यापक, विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय कुलसचिव के अतिरिक्त प्रभार के दायित्व का निर्वहन करेगें।यह जानकारी पी आर ओ जय प्रकाश शुक्ल ने दी है।