महराजगंज, रायबरेली। विकास खण्ड के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं का मौजूद अधिकारियों द्वारा निस्तारण करते हुए उनसे सम्बन्धित जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याओं के निपटारे के आदेश दिए गए है। जिसके क्रम में विकास खण्ड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों मोन व कैड़ावा में चौपाल लगाकर आई समस्याएं सुनकर उनका निपटारा किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी शिवबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मोन व कैड़ावा ग्रामपंचायत में एडीओ एसटी राम बाबू की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। आयोजित चौपाल में पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना के अलावा विद्युत, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान आई शिकायतों का मौजूद अधिकारियों ने निस्तारण भी कराया। इस मौके पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम विकास अधिकारी , लेखपाल,पंचायत सहायक व रोज़गार सेवक, समेत विभिन्न विभागों के नामित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट