ग्राम प्रधानों ने कोविड केयर फंड में दिया एक माह का वेतन

14

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) प्रदेश सरकार के आहवान पर विकास खंड जैतपुर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने अपना एक माह का वेतन कोविड केयर फंड में जमा कर दिया है।

प्रमुख सचिव के आव्हान पर जिले के विकास खण्ड जैतपुर के एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने एक-एक माह का वेतन का योगदान कोविड केयर फंड में जमा कर दिया। ग्राम पंचायत कुड़ई प्रधान कमलेश कुमार सोनी, बघौरा ग्राम प्रधान रामकुंवर, गंज ग्राम प्रधान मालती, बिजौरी ग्राम प्रधान निधि द्विवेदी, लमोरा ग्राम प्रधान पार्वती, अकौना ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा , लेवा ग्राम प्रधान भगवान चरण मिश्रा , बगवाहा ग्राम प्रधान रामदेवी, इंद्रहटा ग्राम प्रधान देशराज, सलैया माफ ग्राम प्रधान बृज गोपाल, महुआ बांध ग्राम प्रधान विद्या देवी, बुधौरा ग्राम प्रधान सरोज कुमारी ने एक एक माह एवं स्यावन ग्राम प्रधान भारती देवी ने 2 माह का मानदेय देकर सहायक विकास अधिकारी जैतपुर कमलेश अनुरागी के माध्यम से उत्तर प्रदेश कोविड-फंड में सभी ने 49000.00 हजार रुपये का योगदान किया। सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान गांव वासियों को करोना 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

Click