रायबरेली। रायबरेली जिले के ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों ने सीएम योगी को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। जिसमें मनरेगा के श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाये जाने, ऑनलाइन हाजिरी में हो रही समस्याओं को दूर करने, पक्के कार्यो में लगने वाली सामग्री ईंट मौरंग आदि सरकारी दर से अधिक दरों में होने व मजदूरी भुगतान काफी विलम्ब से होने में सुधार की मांग रखी गयी है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपते हुए ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों ने बताया कि, मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायत में किए जा रहे पक्के कार्यों को करने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री मौरंग सीमेंट व ईट का मूल्य महंगाई के दृष्टिकोण से काफी कम है। जिसमें ईट का मूल्य मार्केट में काफी बढ़ चुका है।
उन्होंने कहाकि, ईंट का दाम 7500, मौरंग का दाम 2500 प्रति घन मीटर व सीमेंट 400 रुपए प्रति बोरी होनी चाहिए। इसके अलावा मनरेगा द्वारा कराए जा रहे श्रमिकों का भुगतान व मिस्त्री तथा सामग्री का भुगतान चार से पांच महीने नहीं होता है। जिससे प्रधानों और रोजगार सेवकों के सामने काफी समस्या आती है।
अपने मांग पत्र में प्रधान और रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मांग की है कि, ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को देखते हुए उनकी इन मांगों पर तत्काल विचार कर इन्हें पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर संतलाल लोधी, जुगुन तिवारी, राजकुमार, बृज किशोर सिंह, अखिलेश शुक्ला उर्फ बबलू, भगवानदीन फौजी, उमेश कुमार उर्फ कुन्नू, बबलू मिश्रा, अमरेश कुमार, जंग बहादुर यादव, राम प्रकाश साहू, कामिनी देवी, हाफिजी इंदौरा, राजेश सिंह कुबना, अत्रिकांत द्विवेदी, आदि ग्राम सभाओं के प्रधान व रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट