कठघर/डलमऊ -मुश्किल इस घड़ी दैनिक दिहाड़ी करके जीवन यापन करने वाले उन परिवारों को खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कटघर शिशुपाल सिंह प्रतिदिन लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं वह डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर लंच पैकेट वितरित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि मुश्किल इस घड़ी मेंवह जरूरतमंद लोगों से अपील करना चाहते हैं यदि इलाके में कोई भी जरूरतमंद हो तत्काल उनसे संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा इलाके में खाने-पीने की समस्या ना रहे इसके लिए वह खुद भी प्रश्न कर रहे हैं साथ में अन्य लोगों से भी अपेक्षा करते हैं कि वह भी सामने आए और अपने आसपास रह रहे जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करें यही समय है जब इंसानियत को एकता में पिरोया जाएगा और इस कठोर समय से हम लोग वापस निकलेंगे कोरोना को हर हाल में हराना है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कठघर ने ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए लंच पैकेट
खाना खाते वक्त अपने हाथ अच्छी तरह से धुले सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें-शिशुपाल सिंह
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह ने कहा वायरस से बचने के लिए खाना खाते वक्त हाथ जरूर धुले उसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें 1 मीटर की दूरी पर रहे।कठिन परिस्थिति में अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करें घरों में रहे इसके लिए वह अपने गांव में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा यह संदेश दे रहे हैं कि सभी ग्राम प्रधान मिलकर अपने अपने इलाके की हिफाजत करें लोगों को जागरूक करें जो कि जागरूकता ही जीत बनेगी।
Click