बुजुर्ग महिला को मरणासन्न कर भागे चोर

10

रायबरेली। चोरी की नियत से घर में घुसे अज्ञात चोर ने जग गई एक वृद्ध महिला का गला दबा दिया और दरवाजा खोल कर फरार हो गया महिला की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में शनिवार रविवार की रात को लगभग 1:00 बजे राम नरेश की पत्नी शिव प्यारी घर के अंदर कमरे में सो रहे थे वही दूसरे कमरे में उसकी बहू रीता भी सोई हुई थी रामनरेश खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी किसी अज्ञात चोर चोरी की नियत से घर में घुसा और अलमारी खोल रहा था तभी कमरे में सोई हुई वृद्ध महिला की नींद खुल गई।

जब उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो चोर ने जोर से उसका गला दबा दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया तब तक कमरे में सोई बहू भी जग गई उसने भागते हुए चोर को भी देखा शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा वृद्ध महिला गंभीर हालत में चारपाई पर पड़ी हुई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि चोरी की नियत से कोई अज्ञात चोर घर में घुसा था और वृद्ध महिला का गला दबा दिया जिसकी हालत गंभीर है परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।

  • विमल मौर्य
Click