घुरवारा कांड स्कॉर्पियो वाहन, बुलेट, मोबाइल रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के परिजनों को सुपुर्द किए गए

जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह जन नेता की तरह परिवार के साथ डटे रहे

रायबरेली -विदित रहे 48 घंटे पहले रात करीब 10:00 बजे जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में रिटायर्ड फौजी की पत्नी आरती सिंह ने एसपी आवास पहुंचकर एसपी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। एसपी से हुई बातचीत में यह तय हुआ था पुलिस की तरफ से किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस की तरफ से जप्त की गई सामग्री पिस्टल, मोबाइल, समेत वाहन वापस किए जाएंगे।

बनी सहमति के अनुसार लगभग 10:00 बजे रात में खबर आई की रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह की स्कॉर्पियो वाहन, बुलेट, मोबाइल फोन उनके पिता के हाथों में सपोर्ट कर दिया गया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी थी। इस पूरी सरकारी कवायद के दौरान जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी डलमऊ थाने में सुबह से थी।

जहां एक और जिले के अन्य नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल से इस बड़ी घटना पर एक पोस्ट तक नहीं जारी किया गया तो दूसरी ओर जननेता के तौर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह इस पर मामले में परिवार के साथ लगातार डटे रहे।

अपने पुनीत कार्य और सुख-दुख में शामिल होने की वजह से रायबरेली के आम जनमानस में काफी लोकप्रिय है जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह। उनके द्वारा जनपद के असहाय जरूरतमंद मरीजों को सरकारी लाभ भी दिलाया गया जाता है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

Click