कौशाम्बी। जिला काग्रेंस कमेटी ने गुरूवार को पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा महगाई का अनोखे तरीके से विरोध प्रर्दशन किया। जिला अध्यक्ष अरूण विद्यार्थी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय से घोडा बुग्गी में बाइक को कफन ओढाकर कसबे की सडको पर घूम मंझनपुर चैराहे पर प्रर्दशन खत्म किया।
प्रर्दशन के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अच्छे दिन की कहानी कागज मे इतिहास बन कर रह गई है। बडे नेताओं का कर्ज माफ कर जनता से वसूली की जा रही है। आज डीजल व पेट्रोल के दाम बराबरी पर आ गये है। उन्ळोने कहा कि आने वाले दिनो में आम लोगो को अपने वाहन इसी प्रकार घोडा बुग्गी पर लादनें को विवश होना पडेगा। मध्यमवर्ग लोगो को अब दो पहिया से चलना मुश्किल होगा। अशीष कुमार पप्पू मिश्र ने कहाँ कि उनके जीवनकाल मे कभी भी इतनी महगाई व भ्रष्टाचार नहीं हुआ। केन्द्र सरकार केवल गरीब व मध्यवर्गीय परिवार की जीविका को प्रवाहित कर रही है,जबकि काग्रेंस ने सदैव ही जनहित का कार्य किया है,लेकिन सत्ता के भूखे लोग ने जनता को बहका दिया था। इस मौके पर रजनीश पाडेय,बरसाती लाल पँडा, राजकुमार यादव, अशीष कुमार उर्फ पप्प मिश्र,भरत गौतम,आकाश चैधरी, अविदा वेगम, दिवेश श्रीवास्तव, शाहिद, तमजीद, जीतेंद्र शर्मा, अनिल पाडेय,साहब यादव छितानी आदि मैजूद रहे।
Click