चकरोड का विवाद आपसी रजामंदी के बाद सुलटा

11

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । बेलाताल में समय रहते चकरोड निर्माण पर समझौता हो जाने के कारण बडा टकराव सुलट गया। प्रकरण बेलाताल के दरेरापुरा का है।

दरेरापुरा में मनरेगा के तहत मजदूरों द्वारा चकरोड का काम किया जा रहा है। जिस जगह पर काम हो रहा था वहीं किसानों के खेत हैं। चकरोड के कारण खेतों में पानी भरने कि समस्या आ रही थी। इस पर किसानों ने चकरोड निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कार्य को बंद करने की मांग की थी।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी ,खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार ने मौके पर पहुँचकर खेत मालिक व मोहल्लावासियों को आपस में बैठाकर वार्ता करते हुए आपस में विवाद का निस्तारण कराया। दोनों पक्ष संतुष्ट होकर कार्य को शुरू कराने के लिए सहमत होने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी ने फावड़ा चलाकर मिट्टी खोदकर कार्य प्रारंभ किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार, तकनीकी सहायक अरविंद अरजरिया समेत डायल 100 पुलिस मौजूद रही।

Click