कुलपहाड़ ( महोबा )
थाना क्षेत्र के अण्डवारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा और उसके बेटों द्वारा दिनदहाडे भतीजे की लाठी डंडों से पीट पीट कर की गई हत्या के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस हमलावरों को दबोचने में नाकाम रही है . जबकि गंभीर रूप से घायल मृतक के पिता को महोबा से मेडीकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है . मृतक के छोटे भाई ने चाचा और चचेरे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है .
रविवार को जमीनी विवाद के चलते रहा है अंडवारा के कडोरी राजपूत ने बीचबचाव करने आए नृपत के बेटे नरेन्द्र की लाठियों पीट पीटकर हत्या कर दी थी जबकि पिता नृपत गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल महोबा से झांसी रेफर कर दिया गया है . कोतवाली में मृतक नरेन्द्र के छोटे भाई विक्रम की तहरीर पर करोडी और पांच अन्य पर धारा 147, 148 , 149 , 302 , 307 , 323, 507, 504 , 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है . पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है . मृतक की मां के अनुसार एक माह पूर्व कोतवाली में लिखित शिकायत की थी यदि पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की होती तो मेरा बेटा न मारा जाता .
कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे के अनुसार दबिश दी जा रही है हमलावर जल्द ही गिरफ्त में होंगे .