चारे के अभाव में कान्हा गौशाला में मर रहे हैं मवेशी

13

डलमऊ रायबरेली – कान्हा गौशाला डलमऊ में संरक्षित मवेशियों की दशा एवं दुर्दशा को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौफा जिसमें आरोप लगाया है कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना कान्हा गौशाला एवं गवाश्रय केंद्रों पर जिम्मेदार लोगों के द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है संरक्षित मवेशी रखरखाव के अभाव में मरणासन स्थिति में पहुंच गए हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक योगेंद्र शुक्ला ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया कि कान्हा गौशाला डलमऊ में कर्मचारियों की उदासीनता व अधिकारियों की लापरवाही के चलते वहां पर संरक्षित पशुओं की चारे की कमी से मौत हो रही है बुधवार को आधा दर्जन मवेशी मृत अवस्था में पड़े हुए थे वहीं पर कुछ मरणासन स्थिति में पहुंच गए गौशाला में मवेशियों के लिए चारे पानी की उचित व्यवस्था नहीं है रखरखाव की अभाव में पल रहे मवेशी लगातार बीमार स्थिति में पहुंच रहे हैं प्रतिमाह इन गोवंशों के संरक्षण के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया जाता है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते उचित प्रबंध न होने से मवेशी मरणासन स्थिति में पहुंचकर दम तोड़ रहे हैं पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इन मवेशियों का उचित इलाज भी नहीं किया जा रहा है जिला संयोजक का कहना है कि गौशाला के अंदर कमियों को छुपाने के लिए किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी जाती है इसके लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन लेना पड़ता है जो अनुचित है बजरंग दल के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की है

भूसा खरीद में होता है बड़ा खेल

गौशाला में पल रहे मवेशियों को खिलाने के लिए भूसा खरीदा जाता है जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है लेकिन टेंडर के बाद धन का भुगतान करके भूसा खरीदा नहीं किया जाता है जिससे मवेशियों को चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती है आने वाले बजट में बंदर बांट हो जाता है जिससे शासन की मंसा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है कान्हा गौशाला डलमऊ में भूसा खरीद पर भी लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे वहां पर पल रहे मवेशी मरणासन स्थिति में पहुंच रहे हैं।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click