चिकित्सक की राह देख रहा होम्योपैथिक चिकित्सालय

15

 

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- क्षेत्र के अंतर्गत गरीब जनता के सहूलियत के लिए सरकार द्वारा बनवाए गए राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आज तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजा फतेहपुर के पूरे टीका के पास लाखों रुपए की लागत से सरकार द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण करवाया गया। जिसका निर्माण कार्य पूरा होकर ठेकेदार द्वारा प्रशासन को सौंप दिया है। उसके बाद भी अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की है।क्षेत्र में यह इकलौता होम्योपैथिक चिकित्सालय है। इस चिकित्सालय के बनने से क्षेत्र के लाखों लोगों को इलाज करवाने में काफी सहूलियत मिलेगी। क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सालय न होने के चलते लोगों को काफी दूर तक का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब क्षेत्र में बने राजकीय चिकित्सालय से शेखनगांव,राजा फतेहपुर,राजापुर, भीखीपुर,करनगांव,मुजीमाबाद, युसूफ नगर, जियापुर, वतिया, पिपरी अहमदाबाद, पूरे जोरई, पूरे त्रिवेदी, पूरे जहान, बनभरिया, पहाड़पुर, शादी का पुरवा,जय नगरा, रुकुनपुर सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

Click