श्री मां सेवा संस्थान अक्सर कराती है ऐसा आयोजन
चित्रकूट। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भीषण ठंड में धर्मक्षेत्र चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को श्री मां सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने चाय व बिस्कुट वितरण किया।
कामदगिरि प्रमुख मुखार बिन्द में कार्यक्रम का शुभारंभ नन्द किशोर दास जी महाराज प्रमुख पुजारी व राज कुमार त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
नंद किशोर दास जी ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों में समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ठंड में लोगों को चाय मिली जिससे उन्हें राहत मिली यह सराहनीय कार्य है।
श्री मां सेवा संस्थान की प्रबंधक संजुला पाण्डेय के नेतृत्व में चित्रकूट धाम आने तीर्थयात्रियों को चाय व बिस्कुट वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी संस्था समय समय पर रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पत्र कार्यक्रम आयोजित किए हैं हमारी संस्था हमेशा गरीबों के लिए कार्य करती है।
कार्यक्रम में राम नारायण पांडेय, चंद्रमोहन द्विवेदी, रामबहोरी अतरौलिया चित्रकूट गैस एजेंसी डीलर, ओमप्रकाश साहू, अनिल अग्रवाल, मुन्ना सोनी, आशीष पटेल, सुनील सुहाने, संजीव मित्तल, स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता, रेखा सिंह, अर्चना अग्रवाल, रमारानी दास, छाया गुप्ता, गंगोत्री देवी, रजनीश वरसइया, राजकिशोर त्रिपाठी, प्रकाश केसरवानी, व्योम नाथ पांडेय, लोकेंद्र नाथ पांडे, नव लाल द्विवेदी, संध्या द्विवेदी, अंजू केसरवानी, निहारिका व शालू केसरवानी आदि शामिल रहे।
- पुष्पराज कश्यप