डलमऊ पुलिस की बर्बरता आर्मी रिटायर्ड फौजी बेरहमी से पीटा भेजा जेल।
रिटायर्ड फौजी ने डलमऊ पुलिस पर थर्ड डिग्री देते हुए मारपीट का लगाया आरोप।
डलमऊ रायबरेली – दीपावली के दिन दो पक्षों के युवको में पटाखा खरीदने के दौरान हुए विवाद एवं उसके बाद एक रिटायर्ड फौजी के साथ पुलिस की बर्बरता एवं जेल भेजे जाने के मामले में पुलिस पर चारों ओर सवाल उठ रहे हैं हालांकि पुलिस ने किसी भी बर्बरता से इनकार किया है दीपावली के दिन सेंदुरामऊ निवासी चाहत सिंह अपने एक अन्य मित्र के साथ घुरवारा बाजार गया हुआ था तभी वहां पर घोरवारा निवासी सनी सोनकर एवं उसके दोस्त विशाल पटेल से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया सूचना पर चौकी इंचार्ज घोरवारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर ले आए कुछ देर बाद सेंदुरामऊ निवासी पूर्व फौजी इंदल सिंह अपने भतीजे व अन्य पारिवारिक जनों के साथ लगभग सात आठ लोग घोरवारा चौकी पर पहुंच गये और कार्यवाही का विरोध करते हुए विपक्षी पर हमलावर हो गए तभी बीच बचाव में आई पुलिस से झड़प हो गई तभी चौकी घोरवारा पर तैनात इंचार्ज हिमांशु मलिक व अन्य सिपाहियों ने मिलकर पुलिस को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पिटाई कर दी परिजनों की माने तो पुलिस जब फौजी को पीट रही थी।
तो इसकी चीख चौकी के बाहर स्थित दुकानों तक सुनायी पड़ रही थी एक के बाद एक को पीटने के बाद डलमऊ पुलिस सभी को कोतवाली डलमऊ ले गयी और कोतवाली में भी रात भर पीटने का आरोप लगाया है साम से लेकर सुबह तक किसी से मिलने नही दिया वहीं अगले दिन डलमऊ पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इंदल सिंह पुत्र उदय भान सिंह, विजय सिंह पुत्र उदय भान सिंह, विनय सिंह पुत्र अमर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, चाहत सिंह पुत्र इंदल सिंह , विशाल सिंह पुत्र रणविजय सिंह को एक अदत पिस्टल पांच जिंदा कारतूस लाठी डंडा के साथ जेल भेज दिया और वही सनी सोनकर की तहरीर पर सभी पर एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया।
हिरासत में लिए गए पूर्व फौजी इंदल सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा किए हैं फौजी का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है डलमऊ पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट की गई इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नवहार ने भी बयान जारी किया है क्षेत्राधिकारी का कहना है कि दो पक्षों में घोरवारा बाजार में पटाखा खरीदने के दौरान विवाद हुआ था जिसे शांत करने के लिए पुलिस पहुंची थी तभी फौजी पक्ष के लोगों ने हथियारों से लैस होकर पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया बीच बचाव में आए पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है।
रिटायर्ड फौजी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार।
न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने से पूर्व दिए गए बयान में इंदल सिंह ने पुलिस की कार्यशैली को बयां किया है उसने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ थर्ड डिग्री देते हुए मारपीट की है जैसा कि हम फौजी लोग एक टेररिस्ट के साथ भी नहीं करते हैं पीड़ित फौजी ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है फौजी की पत्नी आरती सिंह ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति के साथ किए गए कृत्य की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
चीखता रहा फौजी पीटती रही डलमऊ पुलिस
Click