पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये जा रहे निर्देश में क्रम में थाना कोतवाली नगर के उ0 नि0 गिरीशधर दूबे मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र पीबी डिग्री कालेज, प्रतापगढ़ से 02 व्यक्तियों, जिनके द्वारा पीबी डिग्री कालेज परिसर में खड़ी मोटर साइकिलों के डिग्गी में से मोबाइल आदि चुराने का प्रयास किया जा रहा था, को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 32 अदद चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. अनिल सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह नि0 पुरैली थाना मांधाता जनपद प्रतागपढ़।
02. विजय प्रताप सिंह उर्फ हनुमान पुत्र सुरेश बहादुर सिंह नि0 ग्राम विक्रमपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगी-*
01. 32 अदद चोरी के मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियो के। (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये)
02. एक अदद मोटर साइकिल – घटनाओं में प्रयुक्त।
*पूछताछ का विवरण -*
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग स्कूलों व कालेजों में परीक्षा के दिन पहुंचते है और परीक्षार्थी जब अपने मोबाइल फोन आदि को अपनी मोटरसाइकिलों की डिग्गी में रखकर परीक्षा देने जाते हैं तब हमलोग परीक्षार्थियों की खड़ी मोटरसाइकिलों में से उनका मोबाइल चुरा लेते हैं। हम लोग मोबाइल फोन को चुराकर उसका सिम निकाल कर फेंक देते हैं और चुराये हुए मोबाइल को अपने एक अन्य साथी की मदद से अलग-अलग व्यक्तियों को बेच देते हैं तथा इससे मिली धनराशि को हम तीनों लोग आपस में बांट लेते हैं। आज भी हमलोग यहां पी.बी. डिग्री कालेज परिसर में परिक्षार्थियों की खड़ी मोटरसाइकिलों से मोबाइल चुरा रहे थे कि पकड़े गये।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 229/2022 धारा 411, 413, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नोट-* बरामद मोबाइल फोन की जांच में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 227/22 धारा 379, 411, 413 भादवि से सम्बन्धित 01 मोबाइल फोन व मु0अ0सं0- 228/22 धारा 379, 411, भादवि से सम्बन्धित 02 मोबाइल फोन तथा अन्य 29 मोबाइल फोन मु0अ0सं0- 229/22 धारा 411, 413, 414 भादवि से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्तों के तीसरे साथी को भी चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
*पुलिस टीम- उ0नि0 गिरीशधर दूबे मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।*
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा