महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित की गयी उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल, उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कोतवाली में पंजीकृत धारा 457, 380 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित अभियोग में सफलता प्राप्त करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये।
अभियुक्त शनि चौरसिया पुत्र दिलीप चौरसिया उम्र करीब 25 वर्ष, भोला जाटव पुत्र राजेश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम लौड़ी थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर म0प्र0, अनिल राजपूत पुत्र मोहनलाल राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम सिंहपुर चरणपादुका थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर म0प्र0 को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग आफिस के पीछे भटीपुरा थाना कोतवाली नगर के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
मुकदमा उपरोक्त के अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अन्य 4 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये सभी मोटरसाइकिल चोरी की हैं। इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
चोरी की 5 बाईको के साथ पुलिस टीम ने 3 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Click