चोरी के माल के साथ 4 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

21

सरेनी रायबरेली-।मंगलवार को भूपगंज बाजार में डीजे की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है।थाना क्षेत्र के हमीरगांव के रहने वाले राहुल पुत्र रामखेलावन की भूपगंज स्थित बाजार में डीजे की दुकान में बीती 23 जनवरी की रात को चोरी हो गई थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश तेज की।कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सगरा गांव से लोडर में चोरी का सामान लादकर लालगंज बिकने जाने वाला है तो एसएसआई बृजपाल सिंह यादव, मुख्य आरक्षी राजू सिंह, सोनू ,संदीप मौर्य, संतोष यादव ने सुबह सराय बैरिया खेड़ा चौराहे पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी तभी पूरे पांडेय की ओर से बिना नंबर का लोडर आता दिखाई पड़ा।मुखबिर के इशारे पर उसे रोका गया और पिकअप मालिक व चालक विकास चंद्र पुत्र फूलचंद्र ,आशीष उर्फ छोटू पुत्र शिवरतन ,रोशन पुत्र रामाश्रय निवासी सगरा व शैलेश पुत्र हनुमान निवासी लोहरामऊ को पिकअप से उतारकर पूछताछ की गई तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी का जनरेटर, दो साउंड बॉक्स, रोड लाइट के 10 गमले, दो मशीन, दो मिक्सर मशीन, एक स्टेबलाइजर,10 लीड लालगंज बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए चोरों द्वारा प्रयोग में लाई गई पिकअप का भी पुलिस ने चालान कर दिया है।पुलिस सभी को थाने लाई और जेल भेज दिया है।राहुल ने थाने आकर अपने सामान की पहचान कर ली है|

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click