राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा) । रुपया, पैसा, जेवर व कीमती सामानों की चोरी तो सभी ने सुनी है अब चोर दुधारू जानवरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। बीती रात अग्यात चोरों ने एक की एक दर्जन बकरियां चुरा लीं। पीडित ने बरामदगी को लेकर थाने में गुहार लगाई है।
अजनर निवासी भगवत पुत्र हग्गी कुशवाहा ने थाना अजनर को दिए प्रार्थना पत्र में पुलिस से गुहार लगाई है कि रात में उसके घर के सामने बने पशु बाडे से चोर एक दर्जन बकरियां हांक ले गए हैं। पशुबाडे में १५ बकरियां थीं। सुबह जब वह जागा तो सामने पहाड पर अपनी दो बकरियों को वहां देखा। भागकर जब उसने बाडे को देखा तो वहां पर एक भी बकरी नहीं थी।
पहाड, जंगल, खेतों सभी जगह तलाश करने पर उसे केवल तीन बकरियां मिलीं जबकि १२ बकरियाँ तमाम तलाश के बाद भी नहीं मिल पाईं। भगवत ने बकरियों की चोरी की आशंका जताते हुए बकरियों की बरामदगी व चोरों की धरपकड की मांग करते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया है। भगवत के अनुसार बकरियां उसकी आजीविका का साधन है। ऐसे में चोरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।