महराजगंज, रायबरेली। अज्ञात चोरों ने परिषदीय विद्यालय को निशाना बना राशन सामग्री सहित लाखों का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की है। बीते दो दिनों में लगातार दो स्कूलों को चोरों ने निशाना बनाया है। जिससे पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के संविलियन विद्यालय जमुरावा की है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूनम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात विद्यालय के सभी कक्षों का ताला तोड़कर 5 सीलिंग फैन, 6 बल्ब, 6 ट्यूबलाइट व एमडीएम का 15 बोरी चावल, 9 बोरी गेहूं, दो भरे हुए गैस सिलेंडर, आठ ताले, स्टेशनरी व अन्य सामान उठा ले गए।
शनिवार की सुबह विद्यालय में चोरी की जानकारी होने पर डायल 112 को सूचित किया व शाम को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की है। वही दूसरी घटना रविवार की है।
सोमवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में प्रधानाध्यापक कक्ष की खिड़की तोड़कर वहां रखी अन्य कक्षों की चाभियों से स्टोर रूम में रखे एमडीएम के सामान सहित गैस सिलेंडर, पंखा, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, सहित लगभग 1 कुंतल राशन उठा ले गए।
सुबह स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने डायल 112 को बुलवाकर सूचना दर्ज कराई। उसके बाद कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की है।
- अशोक यादव एडवोकेट