छात्रा बनी थाना प्रभारी निगोहां—–

31

 

निगोहां लखनऊ। निगोहां के एसएनटी कॉलेज की कक्षा 11 की टॉपर छात्रा को एक दिन के लिए निगोहां थाना प्रभारी बनाया गया। प्रभारी के रूप में थाने  पहुंची छात्रा ने थाने में आ रहे मामलों को समझा और उनका निस्तारण किया। साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को भी समझा।

  महिला शक्ति मिशन के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निगोहां कस्बे में स्थित एसएनटी कॉलेज की छात्रा सांभवी सिंह को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी बनी छात्रा द्वारा थाने की कार्यप्रणाली को देखा और समझा गया, वही महिला हेल्पडेस्क में पहुंची तीन शिकायतो में छात्रा प्रभारी द्वारा एक मामले का मौके पर निस्तारण कराकर अन्य दो मामलों को जांच के निर्देश दिए गए। वहीं एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि किसी भी मामले को दोनों पक्ष की ओर से पूरी तरह समझ लेना चाहिए जिसके बाद मामले का आसानी से निस्तारण किया जा सकता है फिर भी अगर कोई पक्ष नही मानता है तो उस पर कार्यवाही कर देनी चाहिए। छात्रा प्रभारी ने बताया की आज थाने का प्रभारी बनाये जाने पर बेहद खुशी हो रही है। 
वहीं इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह व सीओ निगोहां सैयद नईम-उल हसन भी मौजूद रहें। 

Click