महराजगंज, रायबरेली। सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिए जाने को लेकर मुख्यालयों सहित गांव स्तर पर नवीन शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही जगह जगह स्कूल चलो अभियान के तहत रैलियां निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सोमवार को कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू व खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव के नेतृत्व में छात्रों ने स्कूल चलो अभियान के लिए रैली निकाल कर जागरूक किया।
रैली के अलावा क्षेत्र के मोन, नारायनपुर, जुगराज पुर, कैर, सहित कई गांवों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से छात्र- शिक्षक व ग्रामीणों को चलचित्र दिखाकर निपुण भारत मिशन ,सर्व शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा, दीक्षा ऐप सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है।
इसके अलावा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के सुंदरीकरण व शिक्षा के विभिन्न आयामों को चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर एआरपी मनीष सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, रामकृपाल, आकाश कुमार, नीलम सहित छात्रों व ग्रामीण मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट