प्रतापगढ़ , आज दिनांक 28.10.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 नीरज तिवारी (एडवोकेट) के द्वारा सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्ञापन देने जनता दर्शन में घूस आये और टेबल के बगल में कई समर्थकों के साथ जनसुनवाई में व्यवधान उत्पन्न करने लगे, जबकि इस दौरान पहले से 50 से अधिक शिकायतकर्ता और अधिकारीगण मौजूद थे। ज्ञापन के सम्बन्ध में पूर्व से कोई सूचना प्रशासन को नही दी गयी थी जबकि ज्ञापन निर्धारित स्थल पर नामित अधिकारी द्वारा लिया जाता है। इस प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस निर्गत करते हुये जवाब मांगा गया है।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
जनता दर्शन के दौरान भारी अव्यवस्था फैलाने व कार्य बाधित करने पर कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 नीरज तिवारी को दी गयी नोटिस
Click