रिपोर्ट- shamsi rizvi
परशदेपुर(रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर छेत्र मे शासन द्वारा लागाये गए 35 घंटे का कर्फ्यू लगभग सफल रहा। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव निर्देशानुसार परशदेपुर नगर में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वाराअपने कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह से लेकर दुपहर तक मुख्य मार्ग अंसार चौक ,मेन चौराहा ,साकेत नगर के अलावा गलियों को भी सेनिटाइज कराया।वही दुकानों की बात की जाय तो सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले हुए दिखाई दिए इसके अलावा हर चीज़ की दुकान बंद ही थी।गली मोहल्लों में लोगो को इस कर्फ्यू से कोई ज़्यादा फर्क पड़ता नही दिखाई दिया वही रोड पर जो लोग दिखे वो मास्क लगाए हुए दिखाई दिए।वही चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह भी अपने लव लश्कर के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़को पर दिखाई दिए।चौकी प्रभारी ने बताया कि जो भी लोग दिखाई दिए उनसे पूछताछ करी गई अतिआवश्यक कार्य से जाने वाले लोगो को जाने दिया गया इसके अलावा लोगो को वापस भेज दिया गया।लाकडाउन का उल्लंघन करने के कारण कुछ लोगो पर चलानी कार्यवाही करी गई।
जनता ने घरों में रहकर मनाया लॉकडाउन
Click